Tuesday, April 26, 2011

jasvinder dhani -Tribute to Punjabi Poets 01

              गज़ल

जिसमें सूली का इंतज़ाम नहीं
यारों ऐसा कहीं निज़ाम नहीं।

मैं तो सूरज हूँ , छुपकर भी जलता हूँ
शहर की शाम मेरी शाम नहीं।
   
तूँ मेरी नम नज़र देखकर न डर
मेरे आसूँओं पर तेरा नाम नहीं।                  

मेरी मिट्टी से फ़ूल खिलते हैं
मुझे तो मरकर भी आराम नहीं।

यह ले कुछ और दर्द गीतों के लिए
इससे बड़ा कोई ईनाम नहीं।

 सुरजीत पात्र  द्वारा पंजाबी में लिखे गज़ल संग्रह  "हवा विच लिखे हरफ" में से एक
गज़ल का जसविन्‍दर धनी द्वारा हिन्‍दी रुपान्‍तर

































1 comment:

  1. wonderful job....sometimes translation falls short of words to express the emotions of the original work but you have succeeded to bring them out with utmost sincerity...keep it up.this translation is seems as good as the main.have seen the audio /video..its beautifully receited..

    ReplyDelete